ड्रैगन और दांतों का डॉक्टर

हैरी ड्रैगन को सारी रात नींद नहीं आई ।

वह बेचारा करवटें बदलते हुए आहें भरता रहा ।

उसके दांत में तेज दर्द हो रहा था ।

उसने निश्चय किया कि वह सुबह होते ही अपना दांत निकलवाने के लिए डॉक्टर वार्ड के क्लिनिक में जाएगा , जो उसके घर के पास ही हैं ।

सुबह हैरी ड्रैगन ने अपने मुंह पर मफलर लपेटा और डॉक्टर वार्ड के क्लिनिक के पास पहुंच गया ।

हैरी ड्रैगन को दांत निकलवाने से डर लगता था और डॉक्टर वार्ड हैरी ड्रैगन से भयभीत हो जाता था ।

जब डॉक्टर वार्ड ने गेट से हैरी ड्रैगन को क्लिनिक के अंदर आते देखा , तो तुरंत एक गिलास पानी पिया और गहरी गहरी सांस ली ।

फिर वह हैरी ड्रॅगन के भीतर आने का इंतजार करने लगा ।

जो भी हो , उसे अपने मरीज का इलाज तो करना ही था ।

हैरी ड्रैगन भीतर आया । डॉक्टर वार्ड के चेहरे पर भययुक्त मुस्कान उभरी ।

हैरी ने अपनी दुम हिलाई और पीछे मेज पर रखा कांच का गिलास गिरकर टूट गया ।

डॉक्टर वार्ड बोला , “ हैरी ! दांत में दर्द हो रहा है ? " " जी हां , इसीलिए आपके पास आया हूं । "

ज्यों ही हैरी ने सांस ली , उसके मुंह से निकली आग से उसका मफलर झुलस गया ।

डॉक्टर ने तत्काल उसके गले से मफलर उतारा और उस पर पानी डाल दिया ।

हैरी ड्रैगन उदास होकर अपना मफलर देख रहा था , जो अब राख का ढेर बना जमीन पर पड़ा था ।

डॉक्टर वार्ड ने उसे बैठने को कहा और हैरी बड़ी मुश्किल से कुर्सी पर बैठ पाया ।

कुर्सी के कोने से उसकी दुम बाहर निकली हुई थी । जब डॉक्टर ने सारी बत्तियां जलाईं , तो हैरी ने लंबी सांस ली ।

ऐसे में बत्तियों पर धुएं की परत चढ़ गई और डॉक्टर को उन्हें साफ करना पड़ा ।

फिर डॉक्टर ने अपने औजार उठाए , ताकि हैरी का दांत देख सके ।

वह बड़े प्यार से बोला , " हैरी , गहरी सांस मत लेना । जब तुम सांस लेना चाहोगे , तो मैं खिड़की खोल दूंगा ।

इस तरह कोई नुकसान नहीं होगा । ठीक है ? "

+

जब डॉक्टर उसके मुंह में , दुखने वाला दांत देख रहा था , तो हैरी ने उतनी देर के लिए अपनी सांस रोक ली ।

इसके बाद वह खिड़की के पास गया और सांस छोड़ी ।

बाहर पड़ोस की महिला ने कपड़े धोकर सूखने के लिए डाल रखे थे , उनमें आग लग गई ।

मिसेज फिंग ' आग - आग , बचाओ - बचाओ '